जल्द देश को मिलेगी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ की सौगात, जानिए ये ट्रेन क्यों है खास

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Vande Amrit Express: देश भर में वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की कवायद तेज है. देश में अब तक 50 से अधिक वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जा चुका है. आने वाले कुछ दिनों में और 6 सेमी हाईस्पीड ट्रेन को पीएम मोदी अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे. इन सब के बीच पीएम मोदी देश की पहली ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ को भी हरी झंडी दिखाएंगे. बताया जा रहा है कि ये ट्रेन मिडिल क्लास लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस ट्रेन में जनरल और स्लीपर क्लास के डिब्बे होंगे. ये ट्रेन पुश-पुल तकनीक से बनी है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई इस ट्रेन की खासियत 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नव निर्मित अमृत भारत ट्रेन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे ट्रेनों की गति के साथ-साथ यात्री सुविधा भी बढ़ेगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये ट्रेन पुश-पुल तकनीक के कारण बेहतर एक्सलेरेशन है. इसका मतलब यह है कि वाहन तेजी से गति पकड़ेगा है और तेजी से रुकेगा भी, जिससे रास्ते में जहां भी मोड़ और पुल हों, समय की बचत होती है. यह सेमी-परमानेंट कप्लर्स से लैस है जो ट्रेन में झटके की गुंजाइश को खत्म कर देता है. हर सीट के पास चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं. विकलांगों के लिए विशेष शौचालय भी बनाए गए हैं, जिनमें चौड़े दरवाजे और विशेष रैंप हैं.

मेड इन इंडिया पर आधारित 

नव निर्मित अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन के शौचालयों के डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं, जिसमें पानी के न्यूनतम उपयोग को बढ़ावा दिया गया है. रेल मंत्री ने आगे बताया कि वंदे भारत ट्रेनों और आने वाली अमृत भारत ट्रेनों में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक मेड इन इंडिया है.
उल्लेखनीय है कि 17 और 18  दिसंबर के वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एक और दिल्ली वाराणसी वंदेभारत को हरी झंडी दिखाई थी. अब दिल्ली से वाराणसी के बीच 2 वंदेभारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है.
Latest News

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया हमला, एक शख्स की मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं....

More Articles Like This