Success Story: फेसबुक की नौकरी से निकाले जाने के बाद शख्स ने शुरू की अपनी कंपनी, अब इतनी है सलाना कमाई

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Success Story: ‘जहां चाह होती है वहां राह निकल आती है’. इस कहावत को एक शख्स ने वाकई सिद्ध किया है. एक 41 वर्षीय टेक्निकल एक्सपर्ट ने अपनी प्रेरणादायी कहानी बताई है कि कैसे फेसबुक (Facebook) से निकाले जानके बाद उसने अपनी खुद की कंपनी खड़ी की और आज उसकी सलाना कमाई लगभग 3.3 मिलियन डॉलर है. Appsumo.com के CEO और को-फाउंडर नूह कगन (Noah Kagan) ने हाल ही में अपनी सफलता की कहानी दुनिया को बताई है. आइए जानते हैं कगन की सक्सेज स्टोरी…

कगन ने कभी हार नहीं मानी

अमेरिका में रह रहे नूह कगन इजरायली माता-पिता की संतान हैं. उनके पिता घरों में कॉपियर बेचते थे और मां एक हॉस्पिटल में नर्स थीं. कगन ने अपनी लाइफ में कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी. आर्थिक तंगी के कारण कगन ने अपने क्लासमेट्स को बचपन में पेन-पेंसिल भी बेचते थे. इसके अलावा उन्होंने बेसबॉल ग्राउंड पर पॉपकॉर्न बेचकर अपना गुजारा किया है.

ये भी पढ़ें- Career Guidance: ये 5 कंप्यूटर कोर्स दिलवाएंगे लाखों का पैकेज, जानें डिटेल

इस वजह से फेसबुक ने निकाला

कगन बचपन से ही अपनी पढ़ाई को लेकर काफी फोकस्ड थे. साल 2004 में उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और बिजनेस में स्नातक किया. इसके बाद 2005 में वो फेसबुक कंपनी में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर थे. हालांकि, 1 साल बाद प्रेस को अपनी कंपनी की जानकारी लीक करने की वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. खुद से साथ इतना सब होने के बाद भी कगन निराश नहीं हुए. उन्होंने कहा कि, मुझे एहसास हुआ कि मेरा भाग्य मेरे खुद के हाथ में है और मैंने वो किया दो हमेशा से मैं करना चाहता था.

उन्होंने आगे कहां कि “मेरा सपना माइक्रोसॉफ्ट था. अगर मैं बिल गेट्स के आसपास रह पाता, जो उस समय प्रतिष्ठित थे… यही वह रास्ता है जिस पर मैं चलना चाहता था.” उनका मानना था कि अमीरी का रास्ता टेक्नोलॉजी की ही दुनिया से होकर गुजरता है.

खड़ी की 664 करोड़ रुपये की कंपनी

नौकरी से निकाले जाने के बाद नूह कगन ने अपने साथी के साथ मिलकर 664 करोड़ रुपये की अपनी एक अलग कंपनी Appsumo.com खड़ी की. आज की डेट में वो 3.3 मिलियन डॉलर सलाना कमाते हैं. बता दें कि कगन का एक यूट्यूब चैनल भी है. हाल ही में कगन ने अपनी एक किताब ‘मिलियन डॉलर वीकेंड’ पब्लिश की है. जो लोगों को उनसे कपना पूरा करने के लिए प्रेरित करती है.

Latest News

Manipur Violence: ‘हम कार्रवाई करेंगे…’, CM एन बीरेन सिंह बोले- ‘वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं’

Manipur Violence: सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करती है कुछ "गिरोहों" ने लोकतांत्रिक आंदोलन...

More Articles Like This