Fan Speed Tips: भीषण गर्मी व झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया हैं. गर्म हवा शरीर में चुभने लगी है. तेज धूप की वजह से लोगों को घर से बाहर जाने से पहले कई सोचना पड़ रहा है. वहीं, अगर हम घर पर रहते हैं, तो हमें कूलर-एसी की जरूरत महसूस हो रही है. लेकिन बढ़ते बिजली की वजह से हर वक्त तो ये नहीं चला सकते. ऐसे में पंखा चलाना हमारे लिए एक बेहतर विकल्प होता है.
लेकिन, क्या इस गर्मी आपका पंखा पूरी स्पीड से चल रहा है? कहीं उसकी स्पीड स्लो तो नहीं हो गई है? अगर ऐसा है, तो आपके पंखे में कुछ छोटी सी दिक्कत हो सकती है, जिसे आप चाहें तो ठीक कर सकते हैं और इसके बाद आपका पंखा फर्राटेदार स्पीड में चलने लगेगा. तो चलिए जानते हैं पंखे की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको क्या काम करना होगा…
पंखे की स्पीड क्यों हो जाती है कम?
पहला कारण
- पंखे की स्पीड कम होने का पहला कारण उसके कैपेसिटर का खत्म या खराब होना हो सकता है. पंखा कैपेसिटर से ही स्पीड पकड़ता है. ऐसे में अगर आपका पंखा स्लो स्पीड में चल रहा है, तो उसके कैपेसिटर को बदलने की जरूरत हो सकती है.
कैसे बदलें?
- कैपेसिटर किसी भी इलेक्ट्रीशियन की दुकान पर आपको आसानी से मिल जाएगा. ज्यादातर लोग खुद ही इसे पंखे में लगा लेते हैं, लेकिन अगर आपको ये काम नहीं आता है, तो आप खुद ऐसा न करें. ऐसे में आप किसी इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर उससे इस कैपेसिटर को लगवा सकते हैं.
दूसरा कारण
- कई बार पंखे का कैपेसिटर ठीक होने पर भी पंखा स्लो चलता है, उसके पीछे का कारण होता है कि पंखे की सफाई न होना. पंखे की ब्लेड में अगर गंदगी जमा है, तो इससे भी पंखे की स्पीड स्लो हो जाती है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि समय-समय पर पंखे को साफ करते रहें.
……………………………………………………………………………………
अस्वीकरण: इस लेख में सिर्फ सामान्य जानकारी दी गई है. द प्रिंट लाइन या लेखक किसी भी तरह का दावा या इनकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: