Toyota की नई SUV Taisor कल होगी लॉन्च, आकर्षक कीमत में मिलेगी जोरदार डील

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Toyota Taisor: जापान की प्रमुख वाहन निर्माता की ओर से Toyota की नई SUV Taisor को कल (3 अप्रैल) को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. नई एसयूवी को पेश करने से पहले कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. नई SUV Taisor में कंपनी की ओर से किस प्रकार के फीचर्स को दिया जा सकता है. लॉन्‍च के समय इसे किस कीमत पर लाया जा सकता है. इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं. चलिए जानते हैं…

कैसे होंगे फीचर्स

Toyota की ओर से पेश की जाने वाली यह एसयूवी मारुति की फ्रॉन्‍क्‍स का री बैज्‍ड वर्जन होगी. इस एसयूपी में फ्रॉन्‍क्‍स की तरह ही फीचर्स दिए जाएंगे. सुरक्षा के तौर पर इस एसयूवी में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, रियर कैमरा, थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट के साथ ही क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, की लैस एंट्री, ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, 22.86 सेमी का स्‍मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले और कई फीचर्स को दिया जा सकता है. इस एसयूवी में कनेक्टिड टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना भी दिया जाएगा.

कितना दमदार होगा इंजन

Toyota की नई एसयूवी Taisor में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें एक लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. पेट्रोल के विकल्‍प के साथ ही इसमें सीएनजी को भी दिया जा सकता है. Toyota की ओर से इसमें 5MT, 5AMT और 6AT के ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी दिया जा सकता है.

कितनी होगी कीमत

इस गाड़ी के बारे में कंपनी की ओर से अभी ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, उम्‍मीद है कि लॉन्‍च के समय इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत करीब 9 लाख रुपये हो सकती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत लगभग 10.40 लाख रुपये के हो सकती है.

ये भी पढ़े: Odisha: ओडिशा में हादसा, ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, दो की मौत, कई घायल

Latest News

क्रिकेट फैंस का इंतजार हुआ खत्म! इस दिन शुरू हो रहा IPL 2025, BCCI ने अगले तीन सीजन के लिए किया तारीखों का ऐलान

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. जहां कुल...

More Articles Like This