IRCTC Jyotirlinga Tour Package: अगर आप ज्योतिर्लिंग दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी द्वारा लाए गए इस टूप पैकेज के तहत आपको भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के जरिए दक्षिण में मौजूद ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. यह यात्रा 25 मई से शुरू होगी. आईए जानते हैं यह यात्रा कितने दिनों की होगी और इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी…
पैकेज का नाम: Divya Dakshin Yatra with Jyotirlinga
पैकेज की अवधि: आठ रात और नौ दिन
ट्रैवल मोड: ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर्ड: अरुणाचलम, कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तंजावूर, त्रिची, त्रिवेंद्रम
कब कर सकेंगे यात्रा: 25 मई 2024
मिलेंगी यह सुविधाएं
- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
- इस टूर पैकेज में सुबह की चाय से लेकर ब्रेकफास्ट लंच और डिनर तक की सुविधाएं मिलेंगी.
- इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा भी मिलेगी.
- यात्रा के दौरान आपके साथ टूर गाइड भी मौजूद रहेगा.
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
इकोनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास)
एक से 3 व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर- 14,250 रुपए
प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 साल)- 13,250 रुपए
स्टैंडर्ड श्रेणी (3 AC)
1 से 3 व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर- 21,900 रुपए
प्रति बच्चे (5-11 साल)- 20,700 रुपए
कंफर्ट श्रेणी (2 AC)
एक से तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर- 28,450 रुपए
प्रति बच्चे (5-11 साल)- 27,010 रुपए
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए IRCTC ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें बताया है कि अगर आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं, तो IRCTC के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
🚂🌟Embark on an Unforgettable Journey of Spiritual Discovery with the Divya Dakshin Yatra with #Jyotirlinga by Bharat Gaurav Tourist Train! 🌟🚂
Join us on an enriching 8 Nights and 9 Days expedition as we traverse through the mystical landscapes of South India, exploring its… pic.twitter.com/Gx5Io7SOP0
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 2, 2024
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
यह भी पढ़े: Schools Bomb Threat: अहमदाबाद के सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी