IRCTC Thailand Tour Package: थाईलैंड एक बेहद ही खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन है, जहां घूमने का सपना करीब-करीब हर किसी की होती है. लेकिन अगर आप अभी तक इस खूबसूरत जगह को नहीं देख पाए हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए लेकर आया है एक शानदार मौका. आप मई महीने में यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं. वो भी बिल्कुल बजट में. आईए जानते हैं आईआरसीटीसी द्वारा लाए गए इस टूर पैकेज के बारे में…
पैकेज का नाम: Treasures of Thailand ex Hyderabad
पैकेज की अवधि: 3 रात और 4 दिन
ट्रैवल मोड: फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड: बैंकॉक, पटाया
मिलेंगी यह सुविधाएं
- आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट पैकेज में मिलेगी.
- रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी.
- ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
- पको ट्रैवेल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 57,415 रुपये चुकाने होंगे.
- वहीं दो लोगों को 49,040 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे.
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 49,040 रुपये चुकाने होंगे.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा. बेड के साथ 47,145 और बिना बेड के 42,120 रुपए देने होंगे.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
अपने इस टूर पैकेज के बारे में IRCTC ने जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें बताया है कि अगर आप थाईलैंड के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
Explore beautiful Thailand with our ""Treasures of Thailand Ex #Hyderabad"" package! 🌴
Embark on this 3N/4D adventure to explore the vibrant cities of Pattaya and Bangkok.
Departure Date: 09.05.2024
Package Price: Starting from ₹ 49,040/- per person*
Hurry! Book now on… pic.twitter.com/PvUp3lmuEO— IRCTC (@IRCTCofficial) April 26, 2024
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते है. इसके अलावा अगर आप चाहे तो आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग करा सकते है. पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
यह भी पढ़े: Kerala: कन्नूर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत