सफेद बालों को काला कर देगी एक चुटकी हल्दी, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Turmeric benefits: भारतीय किचन में हल्‍दी सबसे जरूरी चीजों में से एक है. हम इसका सेवन रोज करते हैं. औषधीय गुणों से भरपूर यह हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है साथ ही, त्‍वचा पर भी निखार आता है. शायद ही आपकों पता होगा कि हल्‍दी आपके सफेद बालों (Hair mask in white hair) को काला करने का भी काम करती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कैसे यह आपके बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं.

कैसे करें हल्दी से बाल काले

अगर आपके बाल सफेद है तो उसे काला करने के लिए आप जैतून के तेल में छोटी चम्मच हल्दी और शहद मिलाकर हेयर पैक तैयार कर लें. इसके बाद आप पूरे बाल में इसे मास्क की तरह लगा लें. 15 से 20 मिनट तक बालों में लगाकर रखें. नियत समय बाद अच्छे से हेयरवॉश कर लें. ऐसा करने से आपके बाल 1 महीने में काले होते नजर आएंगे.

फायदे

– इस हेयर मास्क को लगाने से आपके स्कैल्प को भरपूर पोषण मिलेगा. साथ ही स्कैल्प इंफेक्शन भी कम होगा. इससे आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होगी.

-यह आपके बालों को काला करने के साथ ही उनमें चमक भी लाने का काम करेगी. इसके अलावा यह ऑयली हेयर के लिए बहुत अच्छा मास्क हो सकता है.

हल्दी के पोषक तत्व

हल्दी प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, कॉपर, जिंक, फास्फोरस, फाइबर, आयरन के अलावा विटामिन B-6, विटामिन C, विटामिन E, विटामिन K जैसे पोषक तत्वों से भरपूर हैं. साथ ही हल्दी हेयर फॉल की समस्या से भी निजात दिलाती है. आपके बालों को प्रदूषण से बचाने का भी काम करती है.

ये भी पढ़ें :- Astro Tips For Agarbatti: पूजा-पाठ के दौरान अगरबत्ती जलाने का क्या है महत्व? इस दिन जलाना हो सकता है अशुभ

 

 

Latest News

PM Modi USA Visit: क्वाड समिट में पीएम मोदी करेंगे इन अहम मुद्दों पर चर्चा, विदेश मंत्रालय ने बताया पूरा कार्यक्रम

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. पीएम...

More Articles Like This