Places to Visit in Vagamon: प्राकृतिक खूबसूरती से भरा है केरल का वागामोन, सुंदरता देख थम जाएंगी निगाहें

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Best Places to Visit in Vagamon: दक्षिण भारत में स्थित केरल राज्‍य पर्यटन की दृष्टि से विश्‍वभर में प्रसिद्ध है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली, धार्मिक स्‍थल और झीलें हर किसी का मन मोह लेती हैं. केरल को यूं ही नहीं भगवान का अपना देश कहा जाता है. यहां धार्मिक स्मारकों की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है. केरल आने वाले हर पर्यटक न केवल अपने आप को प्रकृति के बेहद करीब पाता है बल्कि यहां से कई यादें अपने साथ लेकर जाता है.

यहां कई पर्यटन स्थल हैं जो सैलानियों को लुभाते हैं और बार-बार यहां आने के लिए उत्साहित करते हैं. इन्हीं जगहों में से एक वागामोन की खूबसूरती देखने लायक है. केरल की इडुक्की सीमा में मौजूद कोट्टायम वागामोन का अहम आकर्षण केंद्र है. यहां सैलानियों को मनमोहक दृश्‍य देखने को मिल जाएंगे. वैसे तो आप यहां कभी भी पहुंच सकते हैं, लेकिन गर्मियों में यहां घूमने का अलग ही मजा है. बजट में सुकून भरे सफर के लिए वागामोन बेहतरीन ऑप्‍शन हैं. इस लेख में हम जानेगें वागामोन में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में…

वागामोन पाइन फोरेस्‍ट

वागामोन में पाइन जंगल एक ऐसी जगह है, जहां प्रकृति को बेहद करीब से महसूस किया जा सकता है. यहां आने वाला हर पर्यटक इस फोरेस्‍ट का रुख जरूर करता है. ब्रिटिश काल में पाइन फॉरेस्ट को बनवाया गया था. यहां की सुंदरता शाम के समय और भी बढ़ जाती है.

वागामोन झील 

यहां देखने लायक सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है वागामोन झील. खूबसूरत हरी-भरी पहाड़ियों और पन्ना ग्रीन टी के बागानों के बीच मौजूद इस झील का पानी बिल्‍कुल शांत होता है, जो सुकून देता है. फैमिली, दोस्तों या पार्टनर के साथ यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंच सकते हैं. इसके अलावा इस झील में कुछ वाटर एक्टिविटी का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

मारमाला झरना 

कोट्टायम जिले के ईराटूपेट्टा में मारमाला झरना है, जो पेड़ों, पहाड़ों और घनी झाड़ियों से घिरा है. इस वाटरफॉल को जंगल की जादूगरनी कहा जाता है. ट्रैकिंग का आनंद लेने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है.

उलीपुनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

वन्य जीवों में रूचि रखने वाले वागामोन में उलीपुनी वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी जा सकते है. यहां कुछ वक्‍त प्रकृति के बीच रहकर बिताना मन को सुकून दे सकता है. यहां आपको बाघ, हाथी सहित कई जानवर देखने को मिल जाएंगे. पहाड़ों और झीलों के बीच बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें :- Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन करें इन चीजों का दान, कभी नहीं रुकेगा कोई काम

 

More Articles Like This

Exit mobile version