Vastu Tips For Home Garden: होम गार्डनिंग करना बहुत लोगों को पसंद होता है. इससे घर में हरियाली के साथ ही शुद्ध वातावरण बना रहता है. कहते हैं कि कुछ ऐसे भी पेड़ पौधों होते हैं जिनके घर में होने से बीमारियां कोसों दूर रहती है. नेचर हमारी मानसिक और शारीरिक थकान को दूर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है इसके अलावा हिंदू धर्म में पेड़ पौधों का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इनमें देवी-देवता निवास करते हैं.
वास्तु के अनुसार, पेड़-पौधों को लगाने के भी कई नियम होते हैं. ऐसे में अगर आप भी बागवानी के शौकीन हैं और घर पर पौधों को लगाना चाहते हैं तो कुछ वास्तु नियम का ध्यान रहना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं होम गार्डनिंग के बारे में वास्तु शास्त्र में क्या नियम है…
- घर के पूर्व और उत्तर दिशा में बगीचा शुभ होता है.
- वास्तु के अनुसार, तुलसी के पौधे उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.
- फव्वारे के लिए उत्तर, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा शुभ माना गया है. इससे धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.
- वास्तु के अनुसार, उत्तर दिशा में विशाल वृक्ष न लगाना अच्छा होता है.
- उत्तर दिशा में हमेशा खुला स्थान रखना चाहिए.
- वास्तु में भारी चट्टानें, रॉक गार्डन, मूर्तियां, ग्रंथ आदि दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना गया है.
- अगर आप कोई फलदार वृक्ष लगाना चाहते हैं तो उसे पूर्व दिशा में लगाएं.
- घर के बगीचे में झूले पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना अच्छा होता है.
- आप सामान्य पौधों जैसे गुलाब, गेंदा, चमेली के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा का उपयोग करें.
- बगिया में बेर, कैक्टस, बांस, बोनसाई आदि कांटेदार पौधे न लगाएं. इससे सद्भाव, विकास और अच्छे रिश्तों पर बुरा असर देखने को मिल सकता है.
- अगर आपके बगीचे में तुलसी का पौधा है तो इसकी अच्छी देखभाल करें. यह हमेशा हरा-भरा और स्वस्थ रहना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार गार्डन में पक्षियों के लिए पानी का बर्तन रखना बेहद शुभ माना गया है.
ये भी पढ़ें :- Holi Skin Care: होली का रंग छुड़ाने के लिए बेस्ट है ये उबटन, सॉफ्ट रहेगी स्किन