Winter Skin Care: सर्दियों में चाहिए निखरी त्वचा! मिल्क पाउडर का ऐसे करें इस्तेमाल, खिल उठेगा चेहरा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Winter Skin Care: सर्दियों का मौसम चल रहा है. इस मौसम में अगर त्‍वचा का ध्‍यान न रखा जाए तो स्‍कीन डल हो जाती है. सर्दियों में चेहरे पर भले ही कितने प्रोडक्ट यूज कर लें लेकिन उसका असली गुलाबी निखार खो जाता है. सर्दियों में लोग अपनी त्वचा का ग्लो बरकरार रखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादा खराब मौसम होने के कारण ये प्रोडक्ट भी ज्यादा काम नहीं आते.

इसी वजह से, आज के लेख हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका चेहरा एकदम खिल उठेगा. हम बात कर रहे हैं मिल्क पाउडर की. मिल्क पाउडर की मदद से आप सर्दियों (Winter Skin Care) में भी अपनी स्किन के ग्‍लो को बरकरार रख सकते हैं.

मिल्क पाउडर से करें क्लींजिंग 

मिल्क पाउडर की मदद से चेहरा चमकाने के लिए सबसे पहले चेहरे की क्लीजिंग करनी होगी. इसके लिए एक कटोरी में आधा चम्मच मिल्क पाउडर में एक चम्मच कच्चा दूध मिक्‍स करें. अब इस पेस्ट को दस मिनट के लिए अपने फेस पर अप्‍लाई करें. हल्के हाथ से मसाज भी करें. ऐसा करने से आपके चेहरे से डेड स्किन हटने लगेगी.

अब है स्टीम की बारी 

आप चाहें तो चेहरे को क्लीन करने के बाद स्टीमर की मदद से स्‍टीम ले सकती हैं. इससे आपकी त्वचा के पोर्स ओपेन हो जाएंगे. त्‍वचा को हाइड्रेट करने में स्टीम मददगार साबित होती है.

स्क्रबिंग  

स्‍टीम लेने के बाद, अगला स्‍टेप आपको मिल्क पाउडर की मदद से ही चेहरे की स्क्रबिंग करनी है. इसके लिए बस आपकों आधा चम्मच मिल्क पाउडर को दो चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच चावल के आटे में मिक्‍स करना है. इससे आपको अपने चेहरे पर अच्छे से स्क्रब करना है. फिर पानी से धो लेना है.

मसाज 

फेस पर स्क्रब करने के बाद मसाज करने की बारी आती है. इसके लिए एक कटोरी में मिल्क पाउडर लेकर उसमें थोड़ा सा शहद और नारियल का तेल मिलाएं. अब इसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से अप्‍लाई करें. दस मिनट के बाद फेस की मसाज करें.

फेसपैक 

लास्‍ट में आपको अपने चेहरे पर फेसपैक अप्‍लाई करना है. मिल्क पाउडर का फेसपैक बनाने के लिए आपको बस एक कटोरी में दो चम्मच मिल्क पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच बेसन, दही और आधा चम्मच शहद मिक्‍स करना है. इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे पर अप्‍लाई करना है. कम से कम 15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाएं रखें. इसके बाद फेस धो लें. इस पूरी प्रक्रिया को करने से आपका चेहरा खिल उठेगा.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17: ईशा मालवीय के पिता ने आयशा खान से की समर्थ की तुलना, बोले- ‘उसने शो में फेमस होने के लिए…’

More Articles Like This

Exit mobile version