New Year 2024: साल 2024 इन मायनों में होगा खास, जानिए इस वर्ष किस बात पर होगी सबकी नजर

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

2024 Year Incidents: साल 2024 की शुरुआत आज से हो गई है. ऐसे में देश भर में लोगों नें जश्न के साथ साल की शुरुआत की. साल 2023 तमाम प्रकार की खुशियां, गम और यादगार लम्हा दे गया. अब आने वाले साल से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. ये साल काफी उम्मीदें देश के लिए लेकर आया है. इस साल काफी कुछ अच्छा होने जा रहा है. ये साल कई प्रकार की घटनाओं का साक्षी बनेगा. साल 2024 के जनवरी के महीनें में देश में उत्सव का माहैल रहेगा. वहीं, भारत ने साल के पहले दिन अंतरिक्ष के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल हुआ है.

दूसरी तरफ देश में साल 2024 में आम लोकसभा चुनाव होने को है. मई और जून के महीनें में देश में आम चुनाव होंगे. चुनाव में बीजेपी और इंडिया गठबंधन में मुकाबला देखने को मिलेगा. आइए आपको इस ऑर्टिकल में बतातेे हैं कि इस साल देश में राजनीति, सिनेमा, कला, विज्ञान के क्षेत्र में क्या खास होने वाला है.

यह भी पढ़ें: LIC Jeevan Sathi Policy: नए साल पर एलआईसी की नई योजना, जानिए कितना मिलेगा बेनिफिट

अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

2024 की सबसे बड़े घटनाक्रम में से एक राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का है. इस साल 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस भव्य राममंदिर का पीएम मोदी 22 जनवरी को उद्घाटन करेंगे. वहीं, इस मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

लोक सभा चुनाव

इस साल देश में लोक सभा चुनाव भी होने को हैं. माना जा रहा है कि मई और जून के महीनें मे चुनाव होंगे. मार्च के अंतिम हफ्ते तक चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है. सभी देशवासियों की नजर चुनावी तारीखों पर होगी. पिछले नौ साल से देश में भाजपा की सरकार है. इस बार लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और भाजपा के बीच होने जा रहा है.

अंतरिक्ष में भारत में कीर्तिमान

साल 2023 में जहां अंतरिक्ष में देश इसरो ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, तो वहीं इस साल भी अंतरिक्ष में नए कीर्तिमान स्थापित करने में देश अग्रसर है. साल के पहले दिन ही भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह (XPoSat) लॉन्च कर दिया. वहीं, इस साल इसरो और कई मिशन पर काम कर रहा है. इसमें INSAT-3DS, निसार, गगनयान शामिल है.

4 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव

इसी साल देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को हैं. इन राज्यों में आंध्रा प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएआर कांग्रेस की सरकार है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. ओडिशा में काफी समय से बीजू जनता दल की सरकार है. सिक्किम में क्रांतिकारी मोर्चा की सरकार है.

More Articles Like This

Exit mobile version