Yoga Tourism: योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है. आज भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में लोग योग से अपने जीवन को संयमित और स्वस्थ रख रहे हैं. वहीं योग के बढ़ते ट्रेंड के साथ ही योग टूरिज्म को भी काफी बढ़ावा मिला है. इस समय योग प्रेमी शांतिपूर्ण जगहों की तलाश में देश के कुछ खास शहरों में आ रहे हैं.
यहां आकर वे अपने आसनों को सिद्ध करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में अगर आप भी योग प्रेमी है और समर वेकेशन में कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो इन जगहों का रुख कर सकते हैं. परिवार के साथ इन जगहों की यात्रा यादगार रहेगा. आइए भारत के कुछ योग डेस्टिनेशंस के बारे में जानते हैं.
ऋषिकेश
ऋषिकेश हिमालय की तलहटी में बसा बेहद खूबसूरत शहर है. इस शहर को योग सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यहां भारी संख्या में योगी आते हैं. साथ ही यहां योग प्रेमी गंगा किनारे आकर योग सिद्ध करने की कोशिश करते हैं और वहीं अन्य सिद्ध योगियों से योग भी सीखते हैं. यहां आपको गंगा किनारे बसे कई आश्रमों में योग गुरू योग सिखाते मिल जाएंगे.
वाराणसी
शिव नगरी काशी भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है. यह शहर भगवान आदियोगी शिव के नाम से प्रसिद्ध है. गंगा किनारे बसे इस शहर का योग की दुनिया में अलग ही महत्व है. भाग दौड़ भरे और शोर शराबे जीवन से दूर आप यहां आकर योग के जरिए मानसिक शांति पा सकते हैं.
गोवा
समुद्र तट के किनारे हल्की हल्की धूप के साथ योग काफी सुखद अनुभव कराता है. गोवा में आजकल बीच के किनारे एक्सरसाइज करने का चलन काफी बढ़ गया है. यह कई माइनों में भारत का योग टूरिज्म स्पॉट है. आप यहां एक्सप्लोर कर सकते हैं.
धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला बेहद खूबसूरत शहर है. इस शहर में भी योग टूरिज्म देखा जाता है. हर साल बड़ी संख्या में योग प्रेमी खूबसूरत वादियों में योग सीखने आते हैं. पहाड़ की सुंदर वादियों के बीच योग सीखना काफी शांतिपूर्ण और सुखद अनुभव होगा.
पुडुचेरी
पुडुचेरी स्वामी अरविंद घोष के आश्रम से मशहूर हुई थी. अब यह एक बेहतरीन पर्यटन स्थल बन गया है. इस शहर में योग सीखने और सिखाने वालों की भरमार है. आप भी इस शहर में आकर शांति के साथ योग का आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Walking in Morning: सर्दी ही नहीं गर्मियों की धूप भी है सेहत के लिए रामबाण, फायदे जान रह जाएंगे हैरान