Good News: आपके घर के पास इस जगह अभी भी बदलवा सकते हैं 2,000 के नोट
2000 Rupee Note Exchange: 2000 रुपये के नोट जमा करने के लिए आरबीआई नया फरमान सुनाया है.
भारतीय रिजर्व बैंक की शाखाओं के बाहर लोगों की लंबी कतारों को देखते हुए बैंक ने कहा, 'लोगों को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है'.
आपको बता दें कि लोग अब 2,000 रुपये की नोट बीमाकृत डाक के जरिये रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज सकते हैं. ऐसा करके ये नोट वह अपने खाते में जमा करा सकते हैं.
दरअसल, ये सुविधा उन लोगों के लिए बहुत आसान सा विकल्प है, जो रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से बहुत दूर रहते हैं.
फिलहाल, इस तरह से 2,000 रुपये के नोट जमा करने या समान मूल्य के अन्य नोटों बदलने की कोई समयसीमा घोषणा नहीं की गई है.
इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. दास ने जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "हम ग्राहकों को सबसे सहज और सुरक्षित तरीके से सीधे उनके खाते में राशि जमा कराने के लिए बीमाकृत डाक के जरिये 2,000 रुपये के नोट आरबीआई को भेजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
ऐसा करने से उन्हें आरबीआई की शाखाओं तक की यात्रा करने और कतार में खड़े होने की परेशानी से बच जाएंगे.
उन्होंने कहा, "टीएलआर तथा बीमित पोस्ट, दोनों विकल्प अत्यधिक सुरक्षित हैं. जनता के मन में इन विकल्पों को लेकर कोई डर नहीं होना चाहिए. अकेले दिल्ली कार्यालय को अबतक करीब 700 टीएलआर फॉर्म मिले हैं.