3 लोगों को मिल सकता है भारत रत्न, फिर एक साथ 5 को कैसे?
आज प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि एक ही दिन में भारत के तीन हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि एक साल में 5 लोगों को कैसे सम्मानित किया जा रहा, क्योंकि एक वर्ष में भारत रत्न पुरस्कारों की संख्या 3 तक ही सीमित है.
बता दें कि पीएम मोदी ने पूर्व पीएम चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है.
इससे पहले पूर्व डिप्टी प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया गया था.
सबसे पहले बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था.
बता दें कि साल 2023 में किसी को भारत रत्न नहीं दिया गया था.
यही कारण है कि साल 2024 में 5 लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया.