Aadhaar Mitra: जानिए क्या है आधार मित्र? घर बैठे ही हो जाएगा काम

Aadhaar Mitra: आधार मित्र एक चैटबॉट है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा शुरू किया गया है. इस चैटबॉट के जरिए आप आधार से जुड़े सवालों का जवाब पा सकते हैं. 

आपको बता दें कि आधार मित्र यूआईडीएआई की वेबसाइट पर मौजूद वर्चुअल असिस्टेंट है. ये आपके सवाल का जवाब दे सकता है.

ये और भी कई सेवाएं प्रदान कर सकता है. अगर आपका आधार से जुड़ा कोई काम अटका हैं, तो आप इस सर्विस की मदद ले सकते हैं. आइए विस्तार से बताते हैं क्या है आधार मित्र. 

फिलहाल, ज्यादातर लोगों को आधार मित्र चैटबॉट को प्रयोग करने का तरीका मालूम नहीं है. अगर आप भी नहीं जानते तो, टेंशन न लें. आइए हम आपको स्टेप बाय-स्टेप बताते हैं इसका प्रोसेस. 

ऐसे करें चैटबॉट का इस्तेमाल 1. सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. 2. वेबसाइट के नीचे दाहिने कोने में "Ask Aadhar Mitra" ऑप्शन चुनें. 3. आधार मित्र चैटबॉट अभी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है.

4. इस चैट विंडो पर जाकर अपना सवाल लिखें. 5. चैटबॉट प्रश्न का जबाव देगा. ये कोई लिंक भी दे सकता है, जो आपकी मदद करने के साथ ही गाइड भी करेगा. 

आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा कि आधार मित्र से क्या-क्या पूछ सकते हैं? आइए हम आपको बताते हैं... 1. आधार मित्र की मदद से आप अपने आस-पास के आधार केंद्र का पता लगा सकते हैं. 2. अगर आपने अपने आधार कार्ड में अपडेट कराने के लिए कोई रिक्वेस्ट डाली है तो उसका स्टेटस जान सकते हैं. 3. आप अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. 

4. आप आधार से जुड़ी किसी समस्या के बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं. 5. साथ ही आप पहले से दर्ज की गई शिकायत का स्टेटस भी जान सकते हैं. 6. आधार मित्र का इस्तेमाल करके आप यूआईडीएआई वेबसाइट पर अपना टाइम बचा सकते हैं. ये बहुत यूजर फ्रेंडली है.