Aadhaar Card: मार्च में इस दिन तक फ्री में होगा आधार अपडेट, बाद में डिटेल्स से साथ ही देना होगा चार्ज

Aadhaar Card Update: आपके पास आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने का मौका है. इसकी समय सीमा जल्द ही खत्म होने वाली है.

आगामी दिसंबर 2023 में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने आधार कार्ड में मुफ्त अपडेट करने की समय बढ़ाया था. अभी आप 14 मार्च तब इसका लाभ ले सकते हैं. 

फिलहाल, आप आधार कार्ड को केवल myAadhaar पोर्टल पर मुफ्त में अपडेट कर सकता है. अगर आप ऑफलाइन अपडेट कराते हैं, तब 50 रुपये का शुल्क देना होगा.

UIDAI ने बताया कि लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इस सुविधा को आगामी 3 माह यानी 15.12.2023 से 14.03.2024 तक बढ़ाया गया. अभी myAadhaar पोर्टल से आप निःशुल्क अपडेट कर सकते हैं.

अगर आपको नाम, पता, फोटो या कोई दूसरा बदलाव करना है, तो UIDAI की वेबसाइट पर 14 मार्च तक मुफ्त अपडेट कर सकते हैं.

जानिए कैसे अपडेट करें? 1. इसके लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉगइन करके आधार नंबर डालें. 2. इसके बाद 'Proceed to update address' विकल्प का चयन करें. 3.  आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उसे दर्ज करें.

4. यहां आप 'Document Update' का ऑप्सन चुनें. आपकी पूर्व में दर्ज जानकारी दिखेगी. 5. इस जानकारी सत्यापित करें. इसके बाद अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें. 6. यहां ड्रॉपडाउन सूची से पहचान प्रमाण और पता प्रमाण का दस्तावेज चुनें. साथ ही एड्रेस प्रूफ अपलोड करें.

7. इसके बाद 'सबमिट' विकल्प पर क्लिक करें. यहां दस्तावेज अपलोड होगा. 8. इसके बाद 14-अंक का यूआरएन नंबर जनरेट हो जाएगा. मतलब अपडेट का अनुरोध स्वीकार हो गया. 9. आपको ये ध्यान रहे कि साफ स्कैन की गई कॉपी ही अपलोड करें. गलती न हो और उसमें आवश्यक जानकारी दर्ज हो.