Aaj Ka Rashifal: इस राशि के जातकों को आज हासिल हो सकती है बड़ी उपलब्धि, जानिए शुक्रवार का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 25 October 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्रों के चाल के आधार पर ज्योतिष हमारे दैनिक, साप्ताहिक और मासिक राशिफल का आकलन करते हैं. 25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथी है. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि आज के दिन किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, आइए ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से जानते हैं, मेष से लेकर मीन तक के सभी 12 राशियों का राशिफल…

मेष राशि- ऑफिस में आपके बुद्धि विवेक की प्रशंसा होगी. किसी नए काम की शुरुआत के लिए दिन शुभ है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विद्यार्थी अपने करियर को लेकर तनाव में रहेंगे. सेहत के प्रति लापरवाही बरतने से बचें.

वृषभ राशि- आज का दिन परेशानियों भरा रहेगा. परिवार में वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. राजनीति में विरोधियों से सावधान रहें. आजीविका के क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी. लंबी दूरी की यात्रा के योग हैं.

मिथुन राशि- समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पहले से सोच समझे कार्य पूरे होंगे. संतानी की तरक्की की हार में बाधा आ सकती है. वाणी पर संयम रखें. आपका कोई मित्र आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकता है.

कर्क राशि- कार्यक्षेत्र में किया गया परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा. ससुराल पक्ष से कीमती उपहार मिल सकता है. रोजगार की तलाश पूरी होगी. अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. वाहन सुख में वृद्धि होगी.

सिंह राशि- आज का दिन बेहतरीन रहेगा. किसी मनचाही इच्छा की पूर्ति होगी. नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में स्तानांतरण के योग हैं. जीवनसाथी संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. संतान की संगती पर ध्यान दें.

कन्या राशि- कार्यक्षेत्र में अधिक भागदौड़ रहेगी. व्यापारियों को आज कोई बड़ी हानि हो सकती है. धन खर्च पर कंट्रोल रखें. उच्च शिक्षा की प्राप्ति के लिए घर से दूर जाना पड़ेगा. कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी.

तुला राशि- दिन की शुरुआत शुभ समाचार से होगी. नौकरी में अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. खेल, कला के क्षेत्र में पुरस्कार मिलने की संभावना है. युवा जातक अपने आसपास के लोगों से सावधानी बरतें.

वृश्चिक राशि- करियर में कोई नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में ठीक से पैरवी करें. अज्ञात भय से मन परेशान रहेगा.

धनु राशि- आज का दिन सामान्य रहेगा. माता-पिता के आशीर्वाद से रुके हुए काम पूरे होंगे. जीवनसाथी संग कुछ खटपट हो सकती है. भूमि-भवन खरीदने की योजना सफल होगी. लव लाइफ में एक्स की एंट्री हो सकती है.

मकर राशि- आज भाग्य का साथ मिलेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. बिजनेस में आज कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं.

कुंभ राशि- आज का दिन मिला-जुल रहेगा. कार्यक्षेत्र में नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. प्रियजन से चले आ रहे मतभेद दूर होंगे. यात्रा के दौरान कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें. वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

मीन राशि- भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों को मोटा लाभ मिलने की संभावना है. आय में वृद्धि होगी. आपकी कोई गुप्त बात परिवार से सामने आ सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.