Bangladesh News: क्या अटक जाएगा अडानी का पैसा! अब बांग्लादेश सरकार कराएगी डील की जांच
भारतीय कंपनियों का बांग्लादेश सरकार पर अभी अरबों रुपये का बकाया है. इन कंपनियों में अडानी ग्रुप भी शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अडानी ग्रुप समेत कई भारतीय कंपनियों के कारोबार की जांच कर सकती है.
वहीं, दूसरी तरफ अडानी ग्रुप ने बीते दिनों बांग्लादेश सरकार से 800 मिलियन डॉलर के बकाये के भुगतान को जल्द करने का अनुरोध किया.
मामले में सीनियर अधिकारी की मानें, तो बांग्लादेश कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों और बिजली सप्लाई के लिए भुगतान की जा रही कीमत की जांच चाहता है.
नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि अडानी ग्रुप के अलावा बांग्लादेश समेत दूसरे भारतीय कारोबारियों से हुई डील की जांच की जाएगी.
इसमें यह देखा जाएगा कि किस प्रकार के कॉन्ट्रैक्ट हुए हैं. नियम व शर्त क्या हैं. अडानी पावर के अलावा कई भारत कंपनी बांग्लादेश को बिजली बेचती हैं.
जानकारी के अनुसार इन कंपनियों में पीटीसी इंडिया, एनवीवीएल और सेमकॉर्प एनर्जी इंडिया शामिल हैं. वहीं, बीते दिनों बकाए को लेकर गौतम अडानी ने बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस सरकार के चीफ एडवाइजर से संपर्क किया था.
तब अडानी ने बिजली आपूर्ति के लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड से अडानी पावर के लगभग 6700 करोड़ के बकाये का भुगतान करने की मांग की थी.
उन्होंने कहा, "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि रेगुलर पेमेंट नियमित रूप से किया जाए, क्योंकि हम बिजली सप्लाई को पूरा कर रहे हैं. इसके अलावा बकाया बिलों को समाप्त करने के लिए हर महीने की किश्तें भी जाएं."
दरअसल, अडानी पावर ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ 25 साल के लिए 1496 मेगावाट बिजली खरीदने का समझौता किया था.
वहीं, बांग्लादेश अडानी पावर के गोड्डा प्लांट से उत्पादित सारी बिजली खरीदेगा. अडानी की ये फैक्ट्री झारखंड में है, जहां कोयले से बिजली बनती है. इस बिजली को खास रास्ते से बांग्लादेश भेजा जाता है.
जब से अडानी पावर की बड़ी रकम बांग्लादेश में फंसी है, इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में भी अडानी पावर को लाल निशान के साथ कारोबार करते देखा गया.
इतना ही नहीं एक दिन पहले कंपनी का शेयर 626.80 रुपये पर बंद हुआ, जो गुरुवार सुबह 635.70 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर गिरावट के साथ 625 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.