Adani कर सकते हैं बांग्लादेश की बत्ती गुल, कंपनी ने दी चेतावनी  

आरक्षण के मुद्दे पर बांग्लादेश में भड़की हिंसा की आग अब पूरे बांग्लादेश को ब्लैकआउट कर सकती है. हालात ऐसे बने रहे तो बत्ती गुल हो जाएगी. 

दरअसल, बिजली की बकाया राशि का भुगतान न होने पर अडानी पावर ने बांग्लादेशी सरकार को चेतावनी दी है. 

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार से 500 मिलियन डॉलर भुगतान करने को कहा है. 

बता दें कि अडानी पावर बांग्लादेश में बिजली सप्लाई करती है. झारखंड के गोंड्डा पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई की जाती है. 

बता दें कि अडानी पावर के 1600 मेगावाट के गोंड्डा संयंत्र से ये बिजली आपूर्ति होती है. बांग्लादेश में हिंसा के बाद सरकार ने बिजली कंपनियों का भुगतान नहीं किया है. 

अब ये रकम 4200 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है, जो लगातार बढ़ रही है. अडानी पावर ने सरकार से कहा है कि वह इस राशि का भुगतान करे. इससे बिजली सप्लाई पर असर पड़ सकता है. 

अडानी समूह का कहना है कि वित्तीय तनाव के बावजूद वह बांग्लादेश की बिजली सप्लाई जारी रखेगा. बकाया के भुगतान को लेकर बातचीत चल रही है.   

दरअसल, बांग्लादेश में हिंसा भड़कने के बाद पीएम शेख हसीना को देश छोड़ दिया. अब बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार का गठन हुआ है.

नई सरकार ने बिजली के भुगतान में देरी रखी. फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक बांग्लादेश सरकार पेमेंट की कमी से जूझ रही है. वहीं मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के समय में हुए समझौतों को महंगा करार दिया है.

बांग्लादेश सरकार के मुख्य ऊर्जा सलाहकार मुहम्मद फौजुल कबीर खान ने भी माना है कि अडानी समूह के 800 मिलियन डॉलर के करीब बकाया है. 

फंड संकट से जूझ रही सरकार अर्थव्यवस्था को स्थिरता देने के लिए वर्ल्ड बैंक समेत ग्लोबल वित्तीय सहायकों से मदद मांग रही है.