OMG! एक ऐसी जगह जहां जन्म लेने और मरने पर है पाबंदी, वजह जान हो जाएंगे हैरान

जन्म और मृत्यु एक ऐसी चीज है, जिस पर कोई पाबंदी नहीं लगा सकता है.

लेकिन आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां पैदा होना और मरना गैर-कानूनी है. आइए बताते हैं इसके पीछे की वजह...

दरअसल, नॉर्वे में बसा आइलैंड Svalbard अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. लेकिन यहां के कुछ कानून ऐसे हैं, जिसे सुनकर आपका दिमाग घूम जाएगा.

इस आइलैंड पर रहने वाले लोगों को यहां के नियम-कानून का सख्ती से पालन करना जरूरी होता है.  

जन्म लेने और मरने पर लगी पाबंदी के पीछे की वजह है कि यहां पर इतनी सर्दी होती है कि मृत इंसान की बॉडी डिकंपोज नहीं हो पाती है.

ऐसे में अगर किसी की मृत्यु बीमारी से होती है, तो उसके शरीर को डिकंपोज होने में कई साल लग जाते हैं, जिससे वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

यही कारण है कि यहां के प्रशासन ने लोगों के मरने पर रोक लगा दी है. अगर यहां कोई मरने वाला होता है, तो उसे हेलीकॉप्टर की मदद से दूसरे क्षेत्र में ले जाया जाता है.

मरने के बाद वहीं पर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है. इसके अलावा यहां पर बच्चे को जन्म देने पर भी पाबंदी है.

दरअसल, यहां एक छोटा सा अस्पताल है जहां जरूरी सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में महिला की डिलीवरी से पहले उसे दूसरी जगह ले जाया जाता है, जहां बच्चे का जन्म ठीक तरीके से हो पाए.