इस युवा को 21 तोपों की सलामी, मेहनत और लगन से मारूती 800 को रॉल्स रॉयस में बदला
हदीफ ने अपने कस्टमाइजेशन स्किल और मेहनत की बदौलत Alto 800 को Rolls Royce-esque में कस्टमाइज किया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि युवक ने मारूती 800 को रॉल्स रॉयस बनाने में आई महज 45,000 की लागत.
इस युवक के इस कमाल के पीछे कई महीनों की मेहनत है.
फिलहाल, पुरानी मारूती 800 कार को पूरी तरह से युवक ने रीडिजाइन किया है.
डिजाइनिंग के दौरान कार में नई बॉडी किट, इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं.
मारुति 800 के मूल फ्रंट एंड को पूरी तरह से हटा दिया गया है.
ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि इसे रोल्स रॉयस-प्रेरित ग्रिल और हेडलाइट्स के साथ एक बोल्ड है.
मारुति 800 कार को नया रुप देने के बाद सफेद पेंट भी किया गया है.
इसके अलावा नए डिजाइन वाला एक पैनल भी लगाया गया है.
देसी जुगाड़ के मामले में इस डिजाइन का कोई भी मुकाबला नहीं है.