Ajab Gajab News: शहीद परिवार की बेटी बनी बेटा, लिंग परिवर्तन के बाद हो रही शाही शादी की तैयारी
उत्तर प्रदेश के शहीद परिवार की बेटी लिंग परिवर्तन कराकर लड़का बन गई है. उसकी शाही शादी की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, काकोरी कांड में शहीद हुए अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री सरिता सिंह ने अपना लिंग परिवर्तन काराया है.
अब उनका नाम और पहचान शरद के नाम से होगी. बता दें कि शरद उनका निक नेम था.
आपको बता दें कि सरिता सिंह ने लिंग परिवर्तन के 5 माह बाद पुरुष प्रमाण पत्र प्राप्त किया है. इसके बाद सरिता सिंह शरद सिंह बनकर विवाह करने को तैयार हैं.
खुदागंज विकासखंड के गांव नवादा दरोवस्त निवासी शरद रोशन सिंह ददरौल विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सातवां खुर्द में सहायक अध्यापक है.
पीलीभीत जनपद के देवहा गांव निवासी वीरेंद्र पाल सिंह चौहान की पुत्री सविता सिंह के साथ उनकी शादी तय है.
शुक्रवार को नवादा दारोवस्त में उनका इंगेजमेंट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. आगामी 23 नवम्बर की विवाह की तिथि रखी गई है.
सरिता बताती है कि उनमें बचपन से लड़को वाली फीलिंग थी. कुदरत ने भले ही उन्हें एक लड़की के रूप में धरती पर भेंजा पर वो कभी इस चीज को स्वीकार ही नहीं कर पाई.
जब उनको कोई लड़की की तरह ट्रीट करता था, तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. साल 2020 में नौकरी लगने के बाद सरिता ने ये निर्णय लिया कि वो लिंग परिवर्तन करवाकर शरद बन जाएगी.