हो सकता है परमाणु युद्ध! 250 परमाणु मिसाइल लॉन्चर सौंपकर तानाशाह ने दिए संकेत

ईरान व इजरायल के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच दुनिया के कई हिस्से में भी तनाव बढ़ता नजर आ रहा है.  इस बीच तानाशाह 'किम जोंग उन' का नाम भी सामने आया है.

दरअसल, उत्तर कोरिया ने एक समारोह में फ्रंट लाइन पर तैनात सैन्य इकाइयों को परमाणु सक्षम 250 मिसाइल लॉन्चर दिए हैं.

खास बात ये है कि अमेरिका के संभावित खतरों को देखते हुए किम जोंग उन ने अपनी सेना के परमाणु कार्यक्रम के निरंतर विस्तार करने की बात कही है.

इस मामले में 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' ने बताया कि देश की युद्ध सामग्री बनाने वाली फैक्टरियों ने इन परमाणु मिसाइल लॉन्चर को बनाया है.

रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में किम ने प्योंगयांग में कहा, "नए मिसाइल लॉन्चर उनकी फ्रंट लाइन यूनिट्स को साउथ कोरिया के खिलाफ 'जबरदस्त' प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करेंगे.

इसके साथ ही सामरिक रूप से महत्वपूर्ण परमाणु हथियारों के ऑपरेशन को अधिक व्यावहारिक एवं कुशल बनाएंगे.

सरकारी मीडिया में आई तस्वीरों में एक बड़ी सड़क पर सेना के हरे रंग के लॉन्चरों से लैस ट्रक की कतारें नजर आ रही हैं. 

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और इसमें भव्य आतिशबाजी भी की गई.

उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया में मिसाइल सुरक्षा को ध्वस्त करने के लिए शॉर्ट रेंज के हथियारों का विस्तार कर रहा है. साथ ही अमेरिका तक पहुंचने के लिए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों पर भी काम कर रहा है.

एक्सपर्ट्स की मानें, तो किम जोंग उन अमेरिका पर उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति संपन्न देश के रूप में स्वीकारने व प्योंगयांग पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के दबाव बना रहा है.