क्या होगा उन 250 मुर्गियों का? जिनकी अनंत अंबानी ने बचाई जान
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों अपनी पैदल यात्रा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
अनंत अंबानी ने 28 मार्च से अपनी ये यात्रा जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी और वो 30 अप्रैल को द्वारका पहुंच जाएंगे.
30 अप्रैल को ही अनंत अंबानी का जन्मदिन है. वो भगवान द्वारकाधीश का दर्शन कर अपना जन्मदिन मनाएंगे.
इसी बीच अंनत अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कटने जा रही मुर्गियों की जान बचाते नजर आए.
दरअसल, पैदल यात्रा के दौरान अनंत अंबानी को एक ट्रक में लगभग 250 मुर्गियां बूचड़खाने जाते दिखी.
इस दौरान उन्होंने ट्रक रुकवाया और ड्राइवर को दोगुनी कीमत चुकाकर सभी मुर्गियां खरीद लीं.
ऐसे में अब हर किसी के मन में ये सवाल है कि अब उन मुर्गियों का क्या होगा. क्या अनंत अंबानी उन सभी को वनतारा ले जाएंगे? आइए जानते हैं...
बता दें कि वनतारा अनंत अंबानी द्वारा शुरू किया गया एक प्रोजेक्ट है जिसमें बेसहारा जानवरों का पालन-पोषण किया जाता है.
जानकारी के मुताबिक, अनंत अंबानी ने जिन मुर्गियों को खरीदा था, उन्हें उसी वक्त आजाद कर दिया गया.
वनतारा में मुर्गी पालन की व्यवस्था है या नहीं, अभी तक ये सार्वजनिक नहीं है. अनंत अंबानी एक मुर्गी को गोद में लेकर अपनी पैदल यात्रा करते दिखाई दिए.
ते हैं ये सपने, दिखते ही चमक जाती है किस्मत