Paris Olympic में मिली हार के बाद इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
मशहूर टेनिस स्टार एंडी मरे ने संन्यास ले लिया है. खिलाड़ी ने पेरिस में हो रहे ओलंपिक खेलों में अपनी हार के बाद ये घोषणा की है.
एंडी ने मेंस डबल कॉम्पिटिशन में डेनियल इवांस के साथ जोड़ी बनाई थी और सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गए.
इन दोनों के जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में अमेरिकी जोड़ी टेलर फ्रिट्ज और टॉमी पॉल ने 6-2, 6-4 से हराया.
मरे के आखिरी मैच के बाद लॉन टेनिस एसोसिएशन ने ऐलान किया, "द क्वीन्स क्लब" में सिंच चैंपियनशिप के मैदान का नाम उनके रिकॉर्ड पांच खिताबों के सम्मान में 'द एंडी मरे एरिना' रखा जाएगा.
बता दें, दो बार के ओलंपिक मेंस सिंगल स्वर्ण पदक विजेता ने पहले घोषणा की थी कि वह पेरिस ओलंपिक के बाद अपने शानदार खेल करियर को समाप्त कर देंगे.
46 बार के टूर-लेवल टाइटलिस्ट एंडी मरे ने लंदन 2012 के फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था.
इससे पहले रियो डी जेनेरो 2016 के एक ऐतिहासिक फाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर अपने खिताब का बचाव किया और 2 ओलंपिक सिंगल स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने.
उन्होंने 2012 में मिक्स्ड डबल में सिल्वर मेडल जीतने के लिए लॉरा रॉबसन के साथ भी साझेदारी की.
उन्होंने अपना आखिरी सिंगल मैच जून में 'द क्वीन्स क्लब', लंदन में आयोजित सिंच चैंपियनशिप में खेला. वहां, स्कॉट ने अपना 1,000वां टूर-लेवल सिंगल मैच भी खेला.
मरे ने साल 1977 में वर्जीनिया वेड के बाद 2012 यूएस ओपन में पहले ब्रिटिश ग्रैंड स्लैम सिंगल चैंपियन बने, जहां उन्होंने पांच सेटों के रोमांचक फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया था.
अगले साल मरे 1936 में फ्रेड पेरी के बाद पहले ब्रिटिश मेंस विंबलडन चैंपियन बन गए, जिससे ग्रास-कोर्ट मेजर में घरेलू विजेता के लिए देश का 77 साल का इंतजार भी खत्म हो गया.
मरे ने साल 2016 में अपना दूसरा विंबलडन खिताब जीता और उसी साल नवंबर में 29 साल की उम्र में एटीपी रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 1 पर पहुंचने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बन गए.
साथ ही वह नंबर 1 पर डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने. मरे से से पहले जॉन न्यूकॉम्ब ने साल 1974 में यह उपलब्धि 30 साल की उम्र में हासिल की थी.