Arvind Kejariwal को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, इस दिन करना होगा सरेंडर

दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. 

लोकसभा चुनाव के बीच सुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है. साथ ही चुनाव प्रचार पर कोई रोक नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. 

लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद सीएम केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा.

दरअसल, बीते 7 मई को इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई थी, लेकिन उस दिन न्यायालय ने कोई फैसला नहीं सुनाया था. इसके बाद आज केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर SC ने फैसला सुनाया है.

आपको बता दें कि कल गुरुवार के दिन प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने विरोध दर्ज कराते हुए हल्फनामा भी दर्ज किया था.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने वाली पीठ की अध्यक्षता करने वाले जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा था कि शुक्रवार के दिन केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा.