लता मंगेशकर ने कर दिया था साफ मना, क्यों कहा था 5 मिलियन डॉलर देंगे, तो भी नहीं आऊंगी?

Asha Bhosle: बॉलीवुड की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार आशा भोसले को सुरों की मल्लिका भी नवाजा जाता है.

उनको शानदार गायिकी और बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. वह अपने मन की बात बगैर हिचक के सामने रखती हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह लता मंगेशकर और शादी में गाना-गाने के ऑफर को ठुकराने वाली बात का जिक्र करती नजर आ रही हैं. 

वीडियो में आशा भोसले लता मंगेशकर की तारीफ करती दिखाई दे रही हैं. साथ ही साथ आजकल शादियों में सितारों के परफॉर्म करने वाले ट्रेंड पर बातें करती नजर आ रही हैं. 

दरअसल, आशा भोसले ने हमेशा अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर को गुरु और अपना आदर्श माना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक टीवी शो के दौरान आशा भोसले ने इन बातों का जिक्र किया.

उन्होंने बताया कि लता दीदी को एक शादी में गाना गाने के लिए लाखों डॉलर ऑफर हुए थे. तब उन्होंने वो प्रस्ताव ठुकरा दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि वह शादी में गाना पसंद नहीं करती थीं.

आशा भोसले ने बताया कि दीदी ही नहीं मुझे भी शादियों में गाना बिल्कुल पसंद नहीं है. एक बार एक सज्जन ने हम दोनों बहनों को शादी में आने के लिए आमंत्रित किया था. 

तब ऑफर के तहत कहा गया था कि केवल 2 घंटे के लिए आइए. तब मैंने और दीदी दोनों ने इसके लिए मना कर दिया. कई करोड़ रूपये हमें ऑफर किया गया, लेकिन हम नहीं गए.'

दरअसल, लता दीदी और आशा भोसले को बचपन से ही गाने का शौक था. महज 10 साल की उम्र से ही आशा दीदी ने संगीत से नाता जोड़ गाना गाना शुरू कर दिया था.

अब तक वह 20 भाषाओं में 16 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. सबसे ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है.

फिलहाल, देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग समारोह चल रहा है.

इस समारोह में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के तमाम दिग्गजों ने हिस्सा लिया है. कई स्टार अपनी अपनी परफॉर्मेंस भी दे रहे हैं. ऐसे में आशा भोसले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.