मास्टर बैडरूम, राजशाही भोजन; एशिया की सबसे महंगी ट्रेन, जिसकी किमत में खरीद लेंगे एक फ्लैट

अक्सर लोग लंबी दूरी की यात्रा तय करने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं.

लंबे सफर के लिए ट्रेन आरामदायक भी होती है और इसका किराया भी ज्यादा नहीं होता.

लेकिन आज हम आपको एशिया की सबसे महंगी ट्रेन के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत में आप एक फ्लैट या लक्जरी कार खरीद सकते हैं.

दरअसल, हम जिस ट्रेन की बात कर रहे वो विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही चलती है. इसका नाम है महाराजा एक्सप्रेस.

महाराजा एक्सप्रेस के पास एशिया की सबसे महंगी ट्रेन टिकट होने का खिताब है.

महाराजा एक्सप्रेस में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलती हैं. यात्रियों को सोने चांदी के बर्तन में खाना दिया जाता है.

इस ट्रेन को IRCTC ही चलाता है. इसमें आपको हर कोच में मास्टर बैडरूम, बाथरूम मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें मिनी बार भी रहता है.

इसके अलावा इस ट्रेन में एयरकंडीशनर, लाइव टीवी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

ये ट्रेन 7 दिन का सफर करवाती है और यात्रियों को ताजमहल, खजुराहो मंदिर, रणथंभौर, फतेहपुर सीकरी और वाराणसी जैसे पर्यटन स्थलों का सैर करवाती है.

ट्रेन कि किराए कि बात करें तो इसका किराया 20 लाख रुपए है. आप घर बैठे इस ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं.