धनवान बनने के लिए अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, जानिए

हिंदू धर्म में वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर की पूजा की जाती है.

मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा करने से जीवनभर आर्थित स्थिति मजबूत रहती है.

शास्त्रों में अक्षय तृतीया को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति को धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन क्या करना चाहिए...

अक्षय तृतीया के दिन कुबेर देव को रोली, चंदन, दूर्वा, अक्षत्, लौंग, इलायची, कमलगट्टा, इत्र, सुपारी, धनिया, फल, फूल, नैवेद्य अर्पित करें.

कुबेर देव को ये चीजें अर्पित करने के बाद कुबेर चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से धन के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.

अक्षय तृतीया पर कुबरे यंत्र की विधिवत पूजा करें. इसके बाद उसे धन वाले स्थान या तिजोरी में स्थापित करें. ऐसा करने से जीवनभर धन की प्राप्ति होती है.

अक्षय तृतीया पर कुबरे देव के मंत्र 'ओम श्रीं ओम ह्रीं श्रीं ओम ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:' का 108 बार जाप करें. इससे व्यक्ति धनवान बनता है.

अक्षय तृतीया पर जौ खरीदकर पूजा में चढ़ाएं. साथ ही कुबरे मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से मान-प्रतिष्ठा, सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)