व्यक्ति को अमीर बनने से रोकती हैं ये आदतें, भूलकर भी न करें ये काम
हर व्यक्ति अमीर, धनवान बनना चाहता है. लोगों का मानना है कि कड़ी मेहनत से हर कामयाबी हासिल की जा सकती है.
लेकिन सफलता के पीछे कहीं न कहीं किस्मत का भी हाथ होता है. शास्त्रों में कुछ ऐसी आदतें बताई गई हैं, जिन्हें करने वाला व्यक्ति कभी कामयाब नहीं हो पाता है.
जो व्यक्ति अपने बाथरूम को गंदा छोड़ देते हैं. उनकी कुंडली में चंद्न दोष उत्पन्न होने लगता है. नहाने के बाद फर्श पर फैला पानी और गंदगी साफ कर देनी चाहिए.
जो व्यक्ति खाने के बाद बर्तन को जूठा ही छोड़ देते हैं, उन्हें कभी भी सफलता नहीं मिलती. इससे शनि दोष उत्पन्न होता है. साथ ही मां लक्ष्मी भी नाराज होती हैं.
घर में इधर-उधर जूते-चप्पल फेंकना बहुत अशुभ माना जाता है. इससे शत्रु भय बढ़ता है और मान-सम्मान में कमी आने लगती है.
कभी भी बिस्तर और चादर को गंदा नहीं रखना चाहिए. इससे जीवन पर अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है.
जो लोग जोर-जोर से बोलते या चिल्लाते हैं, उन्हें शनि दोष का सामना करना पड़ता है. इन लोगों को कभी भी सफलता नहीं मिलती.
जो व्यक्ति अपने बड़े-बुजुर्गों, गरीबों का अपमान करते हैं, उनके यहां कभी भी बरकत नहीं आती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)