हरियाली अमावस्या पर इन पौधों का लगाना होता है शुभ, खुलते हैं तरक्की के द्वार
सावन माह में पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है. इस साल 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या है.
हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव और माता पावर्ती की विशेष पूजा की जाती है.
शास्त्रों के अनुसार, इस दिन घर में कुछ पौधे लगाने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
हरियाली अमावस्या के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. इसके अलावा शमी, फर्न प्लांट, मनी प्लांट, पाम ट्री भी लगाना चाहिए.
माना जाता है कि इन पौधों को घर में लगाने से करियर-कारोबार में तरक्की के द्वार खुलते हैं.
हरियाली अमावस्या के दिन भूलकर भी बेर, कपास, पीपल, ताड़, मेहंदी का पौधा न लगाएं. ये पौधे जीवन में दुख, गरीबी बढ़ाते हैं.
हरियाली अमावस्या के दिन पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए पौधे लगाने के साथ-साथ दान-पुण्य भी करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)