गणेश चतुर्थी पर घर ले आएं ये खास चीजें, मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है.

इस साल 07 सितंबर को गणेश उत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा.

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं.

शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन कुछ खास चीजों को घर में लाने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं...

गणेश चतुर्थी पर घर में शंख लाना शुभ होता है. माना जाता है कि गणेश जी की पूजा करने के दौरान शंख बजाने से घर में सुमृद्धि का वास होता है.

भगवान गणेश को हरा रंग बेहद प्रिय है. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता को हरे रंग का वस्त्र अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

गणेश चतुर्थी पर चांदी का कलश लाने से भक्तों को उत्तम परिणाम मिलते हैं. चांदी को धन का भी प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इसे घर में लाने से धन की वृद्धि होती है.

भगवान गणेश को इलायची बहुत पसंद है. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर इलायची लाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)