पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना झेलनी पड़ती है पितरों की नाराजगी

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से लेकर अश्विन अमावस्या तक पितृ पक्ष मनाया जाता है.

इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से होने जा रही है.

पितृ पक्ष में लोग पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध और पिंडदान करते हैं. ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष के 16 दिन पितृ धरती पर आते हैं.

पितृ अपने वंशज से प्रसन्न होकर उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए, वरना पितरों की नाराजगी झेलनी पड़ती है. आइए जानते हैं...

पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी किचन में लोहे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ना ही इसमें खाना बनाना चाहिए.. इससे पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिलती है.

पितृ पक्ष के दौरान नियमित गाय को रोटी पर गुड़ लगाकर खिलाएं और अपने पितरों को याद करें. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं.

पितृ पक्ष के दौरान ब्राहृम्णों को भोजन कराना और दान देना शुभ माना जाता है.

पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी साज-सज्जा वाली चीजों का प्रयोग न करें. इससे पितृ नाराज होते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)