अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी
हिंदू धर्म में प्रत्येक वर्ष वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस साल 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.
अक्षय तृतीया के दिन पूजा-पाठ और सोना-चांदी की खरीदारी का खास महत्व है.
शास्त्रों के अनुसार इस दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
अक्षय तृतीया भूलकर भी बिना स्नान किए तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु नाराज होते हैं.
अक्षय तृतीया पर घर में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए. घर में गंदगी रहने से मां लक्ष्मी का कभी आगमन नहीं होता है.
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इसलिए पूजा घर में साफ-सफाई और शुद्धता बनाएं रखें.
अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है. लेकिन आज के दिन भूलकर भी प्लास्टिक, लोहे, एलुमिनियम की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. इससे घर में नाकारात्मकता आती है.
अक्षय तृतीया पर भूलकर भी मांस, मदिरा, तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)