सावन में भूलकर भी न करें गंगाजल से जुड़ी ये गलतियां, वरना...

भगवान शिव को समर्पित सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस पावन महीने का समापन 19 अगस्‍त होगा.

सावन महीने में भक्त शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का अभिषेक करते हैं.

सावन माह में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने का बड़ा महत्‍व है, लेकिन गंगाजल को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं...

गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करते वक्त प्‍लास्टिक की बोतल से गंगाजल अर्पित ना करें. इसके लिए तांबे, चांदी या कांसे के ही लोटे का उपयोग करें.

गंगाजल रखते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वो साफ और शुद्धि हो. गंदी जगह पर भूलकर भी गंगाजल ना रखें और ना ही उसके आसपास कोई अशुद्ध वस्‍तु रखें.

भूलकर भी गंगाजल को गंदे हाथों से ना स्पर्श करें. हमेशा गंगाजल के पात्र को साफ हाथों से ही छुएं.

अगर आपके घर में गंगाजल रखा है, तो भूलकर भी घर में मांस मदिरा का सेवन न करें. इससे जीवन में समस्याएं बढ़ने लगती हैं.

घर में गंगाजल रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि वहां अंधेरा ना हो. गंगाजल को पूजा घर में रखें और वहां हल्की रोशनी जरूर रखें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)