मार्गशीर्ष महीने में कर लें ये खास उपाय, सदैव बनी रहेगी श्री कृष्ण की कृपा

16 नवंबर से श्री कृष्ण को समर्पित मार्गशीर्ष महीने की शुरुआत हो चुकी है.

माना जाता है कि इस पवित्र महीने में कृष्ण जी की विधि विधान से पूजा करने से व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.

शास्त्रों के अनुसार, इस महीने में कुछ खास उपायों को करने से श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

मार्गशीर्ष महीने में 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का 108 बार जाप करें. इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.

मार्गशीर्ष महीने में गंगा स्नाना करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति को सभी तरह के दोष से मुक्ति मिलती है.

मार्गशीर्ष महीने में उत्पन्ना एकादशी और मोक्षदा एकादशी का व्रत करने से श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं और भक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

मार्गशीर्ष महीने में सूर्य देव को अर्घ्य देना लाभकारी सिद्ध होता है. ऐसा करने से व्यक्ति के सभी रुके हुए कार्य पूरे होते हैं.

मार्गशीर्ष महीने में शंख की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके साथ ही शंख के पानी का छिड़काव करने से नकारात्मकता दूर होती है.

(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)