गणेश चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, विघ्नहर्ता करेंगे सभी कष्टों को दूर
हर साल भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है. गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक उनकी आराधना करते हैं.
उदया तिथि के अनुसार इस साल 7 सितंबर से गणेश चतुर्थी का शुभारंभ होगा. मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से विघ्नहर्ता भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं. आइए जानते इन उपायों के बारे में...
गणेश चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता की विधिवत पूजा करने से सभी समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही उन्हें लड्डू, मोदक, फूल अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
गणेश चतुर्थी के दिन “ॐ गण गणपतये नमः” या “ॐ विघ्नेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करने से गणेश जी की विशेष कृपा बरसती है.
गणेश चतुर्थी पर गणेश चालीसा का पाठ अवश्य करें. माना जाता है कि इस दिन गणेश चालीसा का पाठ करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.
गणेश जी को मोदक अत्यंत प्रिय है. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.
गणेश चतुर्थी पर जरूरतमंदों को भोजन, या कपड़े देने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)