गणेश विसर्जन के दिन कर लें ये काम, विघ्नहर्ता पूरी करेंगे सभी मनोकामना

7 सितंबर से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई है, जिसका समापन 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन होगा.

अनंत चतुर्दशी के दिन लोग ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का विसर्जन करते हैं.

शास्त्रों में गणेश विसर्जन को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से भक्तों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

अगर आपको सभी कामों में नाकामी हाथ लग रही है, तो गणेश विसर्जन से पहले चार नारियल को एक माला में पिरोकर बप्पा को अर्पित कर दें. इससे आपके सभी काम बनने लगेंगे.

अगर आप जीवन की किसी भी समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अनंत चतुर्दशी के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं. इसके साथ ही भगवान गणेश से समस्या दूर करने का आग्रह करें.

अगर आप आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो बप्पा की विदाई से पहले गाय को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति होगी.

अगर आपको करियर में असफलता मिल रही तो, अनंत चतुर्दशी के दिन कच्चे सूत में सात गांठ लगा लें. फिर 'जय गणेश काटो क्लेश' मंत्र का जाप करें और सूत को अपने पास रख लें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)