वास्तु के अनुसार कर लें ये उपाय, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

अक्सर घर के सदस्य किसी ना किसी समस्या को लेकर आए दिन परेशान रहते हैं. कई बार ये समस्याएं घरों में हो जाती हैं. शास्त्रों के अनुसार इसके पीछे का कारण घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकते हैं.

जिस घर में वास्तु दोष होता है, वहां सुख शांति भंग होने में समय नहीं लगता. ऐसे में वास्तु शास्त्र में इन समस्यों से निजात पाने के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं. आइए जानते हैं...

सोने से पहले पति-पत्नी को अपने बेडरूम में कपूर जलाकर दिखाना चाहिए. इससे सकारात्मकता का संचार होता है और रिश्तों में मजबूती आती है.

तुलसी के पौधे को काफी पवित्र माना गया है. घर के उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

भूलकर भी अपने घर के मेन गेट पर कांटेदार पौधा बेर, केला और अनार नहीं लगाना चाहिए. इससे घर की बरकत चली जाती है.

सूर्यास्त के समय भूलकर भी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और आया हुआ धन भी वापस चला जाता है.

संध्या के समय पूजा अवश्य करें. घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे देवी देवताओं और पितरों का आशीर्वाद बना रहता है.

हमेशा पहली रोटी गाय को खिलाएं. इसके अलावा रोटी बनाने से पहले गर्म तवे पर दूध के छींटे मारें. ऐसा करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)