हनुमान जयंती पर बजरंगबली के इन मंदिरों के करें दर्शन, पूर्ण होगी इच्छा

प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भोलेनाथ के 11वें रुद्रावतार के रूप में हनुमान जी का जन्म हुआ था.

इस साल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. देशभर में कुछ ऐसे मंदिर हैं, जिन्हें बजरंगबली का जागृत स्थान माना गया है.

माना जाता है कि हनुमान जी के इन मंदिरों में दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. आइए आपको बताते हैं इन मंदिरों के बारे में...

राजस्थान के मेहंदीपुर में स्थित बालाजी हनुमान मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है. मान्यता है कि यहां बजरंगबली की आकृति स्वयं चट्टानों में उभर आई थी.

राजस्थान के सालासर गांव में स्थित बालाजी हनुमान मंदि काफी प्रसिद्ध है. यहां बजरंगबली की प्रतिमा मूंछ-दाढ़ी से सुशोभित है. यहां दर्शन करने से भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं.

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का हनुमानगढ़ी मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है. यहां बजरंगबली की 6 इंच की छोटी सी मूर्ति है. यहां लोग दूर-दूर से भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं.

कर्नाटक के हंपी में स्थित यंत्रोद्धारक हनुमान मंदिर प्राचीन मंदिर है. यहां हनुमान जयंती के दिन भव्य उत्सव का आयोजन किया जाता है. यहां दर्शन करने से हनुमान जी भक्तों के कष्ट दूर करते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)