मृत्यु के नजदीक आने पर व्यक्ति को मिलने लगते हैं ये संकेत, यहां जानिए

जन्म और मृत्यु ही दुनिया का पहला और आखिरी सत्य है. कब किसी परिस्थिति में व्यक्ति मरने वाला है, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता.

लेकिन शिव पुराण में कुछ ऐसे खास संकेत बताए गए हैं, जो मरने से पहले व्यक्ति महसूस करने लगता है. आइए जानते हैं...

हिंदू शास्त्र के अनुसार, मृत्यु के नजदीक आते ही व्यक्ति का मन शांत हो जाता है और उसकी सभी इच्छाएं खत्म होने लगती हैं.

जन्म से लेकर मृत्यु सब मनुष्य की नाभि से जुड़ा होता है. ऐसे में मरने से पहले व्यक्ति के नाभि चक्र यानि कि मणिपुर ध्यान चक्र टूट जाता है. सबसे पहले नाभि से ही प्राण छुटने लगते हैं.

मरने से पहले व्यक्ति को दिखाई देना बंद हो जाता है. वो तारा या सूर्य को देखने में असमर्थ हो जाता है. इसके अलावा उसे रात में इंद्रधनुष दिखाई देने लगते हैं.

शिव पुराण के अनुसार, मरने से पहले व्यक्ति के शरीर के हिस्से जैसे- आंख, नाक, कान, मुंह, जिभ पत्थर की तरह भारी लगने लगते हैं.

शिव पुराण के अनुसार, मृत्यु के नजदीक आने पर व्यक्ति के शरीर का रंग नीला या पीला होने लगता है.

शिव पुराण के अनुसार, मरने से पहले व्यक्ति को अपनी परछाई तक दिखना बंद हो जाता है. क्योंकि उसके शरीर में इतनी ताकत नहीं रहती है कि उसे अपनी परछाई भी नजर आए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)