रसीले होंठों के ऐसे राज, जो शायद नहीं जानते होंगे आप
जैसे वैदिक ज्योतिष के जरिए, किसी भी व्यक्ति की कुंडली से उसके जीवन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
ठीस वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र के की मदद से किसी व्यक्ति के शरीर के अंगों से उसके गुण, स्वभाव के बारे में पता किया जा सकता है.
आपने आंखों के लेकर कई कसीदे सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे होंठों की बनावट में भी कई राज छिपे बोते हैं. आइए आपको बताते हैं किस शेप के होंठ वाला व्यक्ति कैसा होता है...
जिन लोगों का निचला होंठ बड़ा होता है, वे बहुत एनर्जेटिक होते हैं. ये जिंदगी के हर पल को एन्जॉय करते हैं, इन्हें नए-नए लोगों से मिलना बहुत पसंद होता है.
जिन लोगों का ऊपरी होंठ बड़ा होता है, वे नौटंकीबाज होते हैं. इन्हें अपनी जिंदगी से बहुत मोहब्बत होती है. ये लोग हद से ज्यादा इमोशनल होते हैं. इनका दिल एकदम साफ होता है.
जिन लोगों का बड़ा और पफी होंठ होता है, वे बहुत हमदर्द होते हैं. माता-पिता की सेवा में ये जी-जान लगा देते हैं. इन्हें जानवरों से प्यार होता है, दूसरों की खुशी में इन्हें खुशी मिलती है.
जिन लोगों का मोटा होंठ होता है, वे सबसे पहले खुद को प्राथमिकता देते हैं. ये सेल्फ अब्सेस्ट होते हैं. इनकी तरफ हर कोई आकर्षित हो जाता है. ये दोस्तों के प्रति दयालु होते हैं.
जिन लोगों का पतला होंठ होता है, वे एक्सट्रोवर्ट होते हैं. इनकी मुस्कान पर लोग फिदा हो जाते हैं. सफलता पाने के लिए ये बहुत मेहनत करते हैं. इनके लिए इनका परिवार सबसे जरूरी होता है.
जिनके होंठ गोल क्यूपिड आकार के होते हैं, वे बहुत दयालु होते हैं. लोग इनका आसानी से फायदा उठा लेते हैं. इन्हें छोटी बातें भी दिल पर लग जाती है. ये दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामन्य जानकारियों पर आधारित है, ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)