नाग पंचमी पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना वंश का हो जाएगा नाश

सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है. इस साल नाग पंचमी का त्योहार 9 अगस्त को पड़ रहा है.

नाग पंचमी का दिन नाग देवता को समर्पित होता है. शास्त्रों के अनुसार, नाग पंचमी पर कुछ काम को करने की सख्त मनाही होती है. वरना वंश का नाश हो जाता है.

हिंदू धर्म में नाग को देवता माना जाता है. वैसे तो सांप को कभी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए.

लेकिन नाग पंचमी पर भूलकर सांपों को कष्ट न पहुंचाएं. वरना आने वाली पीढ़ियों को दोष लगता है.

नाग पंचमी के दिन भूलकर भी जमीन की खुदाई न करें. क्योंकि इससे जमीन में सांपों के बिल के टूटने का डर रहता है. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके वंश का नाश हो जाता है.

नाग पंचमी के दिन भूलकर भी जीवित सांप को दूध न पिलाएं. क्योंकि सांपों के लिए दूध जहर के समान हो सकता है. ऐसे में सिर्फ सांप की प्रतिमा पर ही दूध अर्पित करें.

नाग पंचमी के दिन भूलकर भी नुकीली और धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. ये बेहद अशुभ होता है. इस दिन सिलाई, कढ़ाई भी नहीं करना चाहिए.

नाग पंचमी के दिन लोहे की कड़ाही और तवे पर खाना न बनाएं. मान्यता के अनुसार लोहे के तवे को नाग का फन माना जाता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)