निर्जला एकादशी पर करें ये उपाय, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

हिंदू धर्म में 24 एकादशी के व्रतों में निर्जला एकादशी का व्रत सबसे कठिन और विशेष माना जाता है.

इस साल 18 जून, 2024 मंगलवार को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा.

मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

निर्जला एकादशी के दिन जरूरतमंदों को पानी पिलाएं या जल से जुड़ी चीजों का दान करें. ये बेहद ही शुभ माना जाता है.

निर्जला एकादशी के दिन विष्णु जी को चंदन की तिलक लगाएं और 108 बार 'ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:'का  जप करें. इससे परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है.

निर्जला एकादशी के दिन 'ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:' मंत्र का जाप करें. इससे मनचाही इच्छा की पूर्ति होती है.

निर्जला एकादशी के दिन विष्णु जी को मक्खन, मिश्री का भोग लगाएं और 108 बार 'श्री हरि, श्री हरि' मंत्र का जाप करें. इससे करियर में सफलता मिलती है.

निर्जला एकादशी के दिन विष्णु जी और मां लक्ष्मी की आराधना करें. इससे जीवन के सभी दुख दूर होते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)