गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं इन चीजों का भोग, सभी मनोकामना होगी पूर्ण

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है.

इस साल ये मोहत्सव 7 सितंबर से शुरू हो रहा, जिसका समापन 17 सितंबर को होगा.

देशभर में गणेश महोत्सव की धूम देखने को मिलती है. इस दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना कर विधिवत उनकी पूजा करते हैं.

गणेश महोत्सव के दौरान बप्पा को कई तरह के भोग चढ़ाए जाते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि किन चीजों का भोग लगाने से गणपति जल्दी प्रसन्न होते हैं...

मोदक के अलावा आप गणेश जी को लड्डू का भोग लगा सकते हैं. इससे विघ्नहर्ता बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.

आप भगवान गणेश को पीले रंग की बर्फी का भोग लगा सकते हैं. इससे भक्तों पर बप्पा की विशेष कृपा बरसती है.

भगवान गणेश को खीर बेहद पसंद है. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर बप्पा को खीर का भोग लगाने से भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है.

केला सभी देवी देवताओं को प्रिय है. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को केला का भोग लगाना शुभ होता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)