जिन लोगों के विवाह रेखा पर होते हैं ये निशान, कभी नहीं रहते सुखी

जिस प्रकार व्यक्ति की कुंडली देखकर उसके गुण, स्वभाव, भविष्य के बारे में पता किया जा सकता है, ठीक उसी तरह हस्‍तरेखा शास्‍त्र के जरिए भविष्‍य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

विवाह रेखा के जरिए वैवाहिक जीवन, जीवनसाथी के बारे में पता किया जा सकता है. हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार विवाह रेखा पर कुछ चिन्ह अशुभ माने जाते हैं. आइए जानते हैं...

जिन जातकों के हाथ में एक से ज्‍यादा विवाह रेखा होती है, उनके एक से ज्‍यादा रिलेशन होते हैं. वहीं, जिनकी दो विवाह रेखाएं गाढ़ी होती हैं, उनकी 2 शादियां होती हैं.

जिन जातकों की विवाह रेखा पर काला गोल निशान होता है, उनके जीवनसाथी की मृत्‍यु होने की संभावना होती है.

जिन जातकों की विवाह रेखा पर क्रॉस का निशान होता है, उनकी शादी टूट सकती है.

जिन जातकों की विवाह रेखा के अंत में द्वीप का चिह्न होता है, उनकी कम उम्र में ही शादी हो जाती है.

जिन जातकों की विवाह रेखा पर वर्ग का चिन्ह होता है, उनका वैवाहिक जीवन सुखद होता है.

जिन जातकों की विवाह रेखा पर नक्षत्र का चिह्न होता है, इनकी किस्मत शादी के बाद बदल जाती है. ये बेहद ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं.  

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)