घर में नकारात्मकता का कारण होती हैं ये चीजें, आज ही कर दें बाहर

घर में मौजूद हर एक चीज का वास्तु शास्त्र में अपना महत्व होता है.

इन चीजों की ऊर्जा से ही घर में सकारात्मकता और नकारात्मकता का वास होता है.

घर में कुछ चीजें निगेटिव एनर्जी का कारण बनती हैं. ऐसे में आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे, जिससे घर में नकारात्मकता का वास होता है...

घर में भूलकर भी कचरा या कबाड़ नहीं रखना चाहिए. घर में फालतू सामान को रखने से बुरे सपने आते हैं.

कभी भी मृत परिजनों की तस्वीर उस कमरे में नहीं लगानी चाहिए, जिसमें आप सोते हो. इससे व्यक्ति को हमाशा भय लगता है.

घर में मौजूद टूटी चीजें और बिखरे सामान भी वास्तु दोष का कारण बनते हैं. इन चीजों के घर में रहने से व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है.

सोते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि आपका पैर दक्षिण दिशा में न हो, क्योंकि ये दिशा यम की दिश होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)