गणपति बप्पा के विसर्जन से पहले जान लें ये जरूरी नियम, सुख-समृद्धि का होगा वास

7 सितंबर से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो चुकी है. लोग इस दिन अपने घरों में बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं.

वहीं, अनन्त चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाता है.

शास्त्रों के अनुसार, गणपति बप्पा के विसर्जन में कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. आइए जानते हैं.. .

भगवान गणेश का विसर्जन हमेशा शुभ मुहूर्त में करें. इससे विघ्नहर्ता प्रसन्न होते हैं.

भगवान गणेश को अर्पित की गई सभी सामग्री को बप्पा की मूर्ति के साथ ही विसर्जित कर दें.

यदि आपने भगवान गणेश को नारियल अर्पित किया है, तो उसे भूलकर भी न फोड़ें. उस नारियल को भी मूर्ति के साथ विसर्जित कर दें.

पूरी श्रृद्धा के साथ भगवान गणेश की मूर्ति को जल में बहाएं. ऐसा करने से विघ्नहर्ता आपके सभी कष्ट हर लेते हैं.

इस दिन गणेश जी को धूम-धाम से विदा करें और साथ ही अगले साल आने का आग्रह करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)