सावन में धारण करने जा रहे हैं रुद्राक्ष, तो पहले जान लें ये नियम

हिंदू धर्म में भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है.

इस पावन माह में भोलेनाथ की विधिवत आराधना करने से जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

रुद्राक्ष को भोलेनाथ का सबसे प्रिय आभूषण माना गया है. ऐसे में अगर आप सावन में रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी नियम जान लें.

आप सावन माह में कभी भी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं, लेकिन सोमवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद आप रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं.

रुद्राक्ष धारण करने के लिए सबसे उत्तम समय प्रातःकाल होता है. दरअसल, इस वक्त वातावरण शांत होता है. ऐसे में रुद्राक्ष की ऊर्जा सही तरह से काम करती है.

रुद्राक्ष धारण करने के बाद रोजाना ध्यान और साधना करने से उसकी ऊर्जा का लाभ मिलता है.

रुद्राक्ष धारण करने के बाद हमेशा शुद्ध और शाकाहारी भोजन का सेवन करें, वरना भगवान शिव क्रोधित हो जाते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)