शनिवार के दिन कर लें ये उपाय, सभी समस्याएं होंगी दूर
सनातन धर्म में शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है.
शनि देव व्यक्ति के कर्मों के आधार पर उसे फल देते हैं. उनकी कृपा से कोई राजा बन जाता है, तो वहीं उनकी कुदृष्टि जीवन को कष्ट से भर देती है.
शास्त्रों में शनिवार को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है.
शनिवार के दिन तिल, तेल, गुड़ , काली उड़द, लोहे या काले वस्त्र का दान करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है, लेकिन दान बिना किसी को बताए करें.
शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे नौ दीपक जलाकर परिक्रमा करें. इससे नौकरी संबंधित बाधाएं दूर होती हैं.
शनिवार के दिन शनि देव को दीपक जलाते समय उसमें एक लौंग डाल दें. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
शनिवार के दिन 108 बार 'ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः' मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद शनि दोष दूर होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)